भारत की इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक निर्माता अल्ट्रावियोलेट ऑटोमोटिव ने अपनी (ultrviolette F77 electric bike) बाइक F77 की बुकिंग शुरू कर दिया है बुकिंग दिवाली के दिन यानि इसी साल 24 नवंबर 2022 से, आप ₹10,000 की टोकन राशि के लिए F77 के लिए बुकिंग के लिए देना होगा।

आप ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.ultraviolette.com) विजिट के के बुक कर सकते है
खास बात यह है कि अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन पिछले साल कंपनी ने इस बाइक को 3.5 लाख रुपए (एक्स -शोरूम ) प्राइस का संकेत दिया था। कंपनी इस ई-बाइक को ग्लोबल बाइक बनाने की योजना कर रही है। Ultraviolette F77 electric bike की बिक्री भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी कर रही है। बुकिंग के लिए कंपनी ग्लोबल मार्किट से भी बुकिंग ले रही है।
Ultraviolette F77 Electric Bike Range

कंपनी का दावा है की इसे 307 किलोमीटर फुल चार्ज में चला सकते है 150 किलोमीटर प्रति घंटा इस बाइक की टॉप स्पीड है। 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड केवल 7.5 सेकण्ड्स में तय कर लेती है Ultraviolette F77 electric bike में लगी इलेक्ट्रिक मोटर बैटरी 33.5bhp पावर और 90 NM टॉर्क प्रोडूस करती है।
कंपनी को अभी तक इस बाइक के लिए 190 देशों से कम से कम 70,000 प्री-लॉन्च बुकिंग प्राप्त कर चुकी है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैश इन-हाउस बैटरी से संचालित , इस मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट्स- एयरस्ट्राइक, लेजर और शैडो में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जैसा कि कंपनी ने पहले संकेत दिया था।
Ultraviolette F77 Electric Bike Features:
अल्ट्रवॉयलेट F77 को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है इस बाइक में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का यूज़ किया है F77 में इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो पिछले पहिये को चैन के द्वारा पावर देता है F77 में इनवर्टेड कार्ट्रिज सस्पेंशन आगे की तरफ लगाया गया है और मोनो शॉक सस्पेंशन पीछे की ओर दिया गया है
ब्रेकिंग के लिए F77 में पीछे 230 MM तथा आगे 320 MM का डिस्क ब्रेक लगाया गया है बाइक में एलाय व्हील्स 17 इंच का दिया गया है बाइक को मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फ्यूचर को धयान में रख कर बनाया गया है
इसके अलावा इस बाइक में , रिजेनेरटिव ब्रेकिंग ,ड्यूल चैनल ABS ,मल्टीप्ल ड्राइव मोड्स और अडजेस्टबल सस्पेंशन फीचर उपलब्ध है अल्ट्रावायलेट अपने बाइक को देश के अलग अलग हिस्सों में विभिन परिस्थिति में मौसम ,तापमान और एरिया में टेस्टिंग किया है।
F77 बैटरी पावर

Ultraviolette F77 electric bike में 10.5 KWh की बैटरी यूज़ किया गया है इसे एक एल्युमीनियम केसिंग के रखा गया है खास बात ये की इतनी बड़ी बैटरी भारत में इस बाइक के अलावा और किसी में नहीं दी गयी है कंपनी 21,700 लिथियम आयन का इस बाइक के बैटरी में उपयोग किया है। कंपनी का दावा है कि एल्युमीनियम केसिंग के अंदर यह बैटरी पैक किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सबसे बड़ा है। यह सुरक्षा और पैसिव एयर कूलिंग के पांच स्तरों के साथ आता है।
कन्क्लूजन
अल्ट्रावायलेट F77 बाइक भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक में से एक है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और मॉडर्न फीचर से लैस इस बाइक की तरह दूसरी कोई बाइक भारत में मौजूद नहीं है अल्ट्राविओलेट F77 बेहद स्टैलिस और स्पोर्ट लुक में बेहतरीन ,सब से अलग इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है।
F77 FAQs
अल्ट्रा वायलेट F77 की कीमत कितनी है?
F77 का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 3.5-4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बिना सब्सिडी के) होने की संभावना है। यह भारत में अन्य लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक जैसे कि Revolt RV400, Hop Oxo, Tork Kratos और Oben Rorr से ऊपर है।
क्या अल्ट्रावॉयलेट F77 भारतीय कंपनी है?
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप, अल्ट्रावियोलेट ऑटोमोटिव ने हाल ही में प्रोडक्शन-स्पेक बैटरी पैक का अनावरण किया जो इसकी आगामी F77 इलेक्ट्रिक बाइक को पावर देगा।